टेक न्यूज़

Reliance Jio की 15,000 रुपये में लैपटॉप लाने की तैयारी

बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल Reliance Jio ने बजट सेगमेंट में मोबाइल और लैपटॉप भी लॉन्च किए हैं। इस वर्ष जुलाई में कंपनी ने अपना दूसरा JioBook लैपटॉप पेश किया था। इसका प्राइस 16,499 रुपये का था। रिलायंस जियो जल्द ही लगभग 15,000 रुपये में एक क्लाउट लैपटॉप ला सकती है। 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस लैपटॉप के लिए कंपनी की HP, Acer और Lenovo जैसे बड़े मैन्युफैक्चरर्स के साथ बातचीत चल रही है। रिलायंस जियो के एक सीनियर एग्जिक्यूटिव के हवाले से इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यह लैपटॉप एक ‘डंब टर्मिनल’ होगा और इसके सभी प्रोसेसिंग और स्टोरेज फंक्शंस जियो क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर होंगे। इससे महंगे हार्डवेयर की जरूरत कम हो जाएगी और लैपटॉप की कॉस्ट को घटाया जा सकेगा। हालांकि, एक क्लाउड-बेस्ड कंप्यूटर को स्टोरेज, प्रोसेसिंग और अन्य फंक्शंस के लिए लगातार इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। 

इस रिपोर्ट में जियो के सीनियर एग्जिक्यूटिव ने कहा है, “लैपटॉप की कॉस्ट इसके मेमोरी, प्रोसेसिंग पावर और चिपसेट जैसे हार्डवेयर पर निर्भर करती है। हार्डवेयर की अधिक कैपेसिटी से कॉस्ट के साथ ही बैटरी की पावर भी बढ़ती है। हम इन सभी को हटा रहे हैं और लैपटॉप की पूरी प्रोसेसिंग को जियो क्लाउड में बैक एंड पर किया जाएगा।” इस लैपटॉप के साथ मासिक क्लाउड सब्सक्रिप्शन को भी जोड़ा जा सकता है। यह एपल के iCloud या गूगल वन के सब्सक्रिप्शन के जैसा होगा। हालांकि, रिलायंस जियो की क्लाउड मेंबरशिप के लिए प्राइसिंग बाद में तय की जाएगी। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस लैपटॉप का ट्रायल HP Chromebook पर किया जा रहा है। 

रिलायंस जियो की 5G FWA (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) पर बेस्ड इंटरनेट सर्विस Jio AirFiber की सर्विस का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। इसे दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे में भी शुरू किया गया है। Jio AirFiber की पहुंच 115 शहरों तक हो गई है। इसके लिए इंस्टॉलेशन चार्ज 1,000 रुपये का है। हालांकि, इस सर्विस का वार्षिक प्लान लेने पर कंपनी की ओर से इंस्टॉलेशन चार्ज को छोड़ा जा सकता है। Jio AirFiber के प्लांस की शुरुआत 599 रुपये (GST को छोड़कर) प्रति महीना से होती है। इसमें 30 Mbps तक स्पीड और अनलिमिटेड डाउनलोड मिलता है। इसमें यूजर्स को छह महीने या वार्षिक प्लान लेने का विकल्प भी दिया गया है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।


Source link

Related Articles

Back to top button