सीरम इंस्टीट्यूट फायर पर बोले अदार पूनावाला – उस जगह टीके का निर्माण नहीं हो रहा था, वैक्सीन के काम पर असर नहीं

सीरम के जिस मंजरी कॉम्पलेक्स में आग लगी, वह वैक्सीन फैकल्टी के स्थान से कुछ मिनट की ही दूरी पर है.
नई दिल्ली:
पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की इमारत में लगी आग औऱ जान-माल के नुकसान पर कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने सफाई दी है. पूनावाला ने कहा कि उस जगह टीके का निर्माण नहीं हो रहा था, जहां ये आग लगी थी. इससे कोरोना की वैक्सीन के काम पर असर नहीं पड़ा है. सीरम में ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका द्वारा तैयार टीके कोविशील्ड का उत्पादन हो रहा है.
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें- डॉक्टर्स किसी प्रकार की अफवाह में न पड़े, COVAXIN पूरी तरह सुरक्षित : डॉ. हर्षवर्धन
अब तक 1.10 करोड़ कोविशील्ड वैक्सीन की खेप विभिन्न शहरों में पहुंचाई जा चुकी है. हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों को पहले चरण में कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है. सीरम के जिस मंजरी कॉम्पलेक्स में आग लगी, वह वैक्सीन फैकल्टी के स्थान से कुछ मिनट की ही दूरी पर है. भविष्य की महामारियों से निपटने के लिए मंजरी कॉम्पलेक्स में आठ-नौ भवनों का निर्माण किया जा रहा है, इसका उद्देश्य SII की वैक्सीन निर्माण क्षमता को बढ़ाना है. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में सीरम इंस्टीट्यूट का दौरा किया था और वैक्सीन निर्माण की प्रगति का जायजा लिया था.
Source link