उज्जैनउज्जैन धार्मिकउज्जैन प्रशासनिकउज्जैन सामाजिकज़रा हटकेदेश

श्रावण मास मे भक्तों की संख्या के टूटे सारे रिकॉर्ड 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओ ने किए दर्शन

बाबा महाकाल के बैंक खातों में पहुंच गए 200 करोड़

उज्जैन । इस वर्ष बाबा महाकाल की नगरी श्रावण मास मे कई रिकार्डो को तोड़ रही है। 4 जुलाई 2023 से शुरू हुए श्रावण मास मे जहां अब तक 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ ले चुके हैं तो वही बाबा महाकाल का खजाना बढ़कर भी अब 200 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है, जब कि इस वर्ष दो श्रावण है और बाबा महाकाल के मंदिर से 11 सितंबर 2023 को बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जाएगी यानी कि 11 सितंबर तक श्रद्धालुओं के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओ के साथ ही बाबा महाकाल के खजाने मे भी अप्रत्याशित बढ़ोतरी होगी।
श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने इस बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर के दरबार मे श्री महाकाल महालोक बनने के बाद श्रद्धालुओ की संख्या मे अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। श्रावण मास मे अब तक 1 करोड़ श्रद्धालु भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर चुके हैं। जिसकी गणना स्मार्ट सिटी द्वारा लगाई गई हेड काउंट डिवाइस के माध्यम से की गई है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के द्वारा अब तक दर्शन किए जाने से मंदिर में आने वाले भक्तों के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि श्रावण मास में 1 करोड़ श्रद्धालुओं के उज्जैन आने से बाबा महाकाल के खजाने मे भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है। आपने बताया कि पहले श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के पास 40 करोड़ की एफडी थी जो कि अब बढ़कर 200 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है। आपने बताया कि हर महीने मंदिर की दानपेटी खोली जाती है साथ ही मंदिर के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार दोनो के माध्यम से भी धनराशि मिलती है।

दूसरा फेस पूरा होगा तो निखर जाएगा महाकालेश्वर मंदिर का स्वरूप

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मे अभी महाकाल लोक के पहले फेस का निर्माण ही पूरा हुआ है लेकिन जब महाकाल लोक के दूसरे फेस का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा उसके बाद बाबा महाकाल का इस अलौकिक व दिव्य दरबार की छटा देखते ही बनेगी।

श्रावण मास में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को मंदिर में अलसुबह होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शनों का लाभ मिल सके इसीलिए श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा चलित भस्मआरती की शुरूआत की गई है। जिसके तहत प्रतिदिन बड़ी संख्या मे श्रद्धालु बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन करते हैं।

Related Articles

Back to top button