मध्य प्रदेश

महाराष्ट्र के इस भक्त ने महाकाल को अर्पित किए चांदी के आभूषण, लाखों में कीमत

शुभम मरमट/उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में आए दिन लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. यहां दान का सिलसिला लगातार जारी रहता है. इसी क्रम में महाराष्ट्र पुणे के श्रद्धालु गौरी प्रसाद साहेब द्वारा 5 लाख से अधिक के चांदी के आभूषण का दान किया गया है. इसके पहले भी महाराष्ट्र के श्रद्धालु ने सोने का हार दान किया था.

पांच लाख से अधिक कीमत
श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाराष्ट्र के पुणे से पधारे गौरी प्रसाद साहेब परदेसी द्वारा 1 नग चांदी का मुकुट, 1 नग चांदी की मुंडमाला (11 मुंडो की), 2 नग चांदी के कुंडल भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किए गए. जिसका कुल वजन 7,182 ग्राम है. इसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कोठार प्रभारी मनीष पांचाल द्वारा प्राप्त कर विधिवत रसीद प्रदान की गई. यह जानकारी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक के निज सहायक प्रशांत त्रिपाठी द्वारा दी गई.

प्रतिदिन आता है अलग-अलग दान
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान के माध्यम से ही संचालित हैं. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निःशुल्क अन्नक्षेत्र समय-समय पर मंदिर के अधिकारी/ पुजारी/पुरोहितों/मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्‍यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है.

.

FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 19:30 IST


Source link

Related Articles

Back to top button