उज्जैनउज्जैन खेलकूदउज्जैन धार्मिकउज्जैन प्रशासनिकउज्जैन राजनीतिउज्जैन सामाजिकज़रा हटकेटेक न्यूज़देश

प्रेस क्लब के सम्मान समारोह मे विधानसभा प्रमुख सचिव अवधेशप्रताप सिंह ने कहा

 अब मीडिया की भूमिका गंभीर जो मुद्दे उठाती है वह विधानसभा तक पहुंचते हैं

उज्जैन। वर्तमान मे कार्यपालिका न्यायपालिका की तरह ही पत्रकारिता का भी एक महत्वपूर्ण स्थान बन चुका है, क्योंकि मीडिया छोटे या बड़े जो भी मुद्दे प्रकाशित और प्रसारित करती है अब न सिर्फ उन पर ध्यान दिया जाता है बल्कि यह मुद्दा विधानसभा में भी चर्चा का विषय बन जाते हैं। यह बात विधानसभा के प्रमुख सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने प्रेस क्लब पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। आपने आगे कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से हम समाज में हो रहे मूल्यों के क्षरण को रोक सकते हैं। पॉजिटिव पत्रकारिता कर यदि मुद्दों को सही तरीके से उठाया जाए तो सभी को इसका लाभ मिलेगा। आपने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों की जनसेवा मे भी पत्रकारिता का महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि मीडिया के द्वारा उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर ही जनसेवक भी तत्काल कार्य करते हैं। इस सम्मान समारोह के पहले प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह हाड़ा की मुख्य उपस्थिति मे विधानसभा के प्रमुख सचिव अखिलेशप्रताप सिंह एवं डॉ प्रतिमा सिंह संचालक कुंजीलाल दुबे महाविद्यालय भोपाल एवं संसदीय कार्य मंत्रालय का विशेष स्वागत किया गय। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन और दीप प्रज्जवलन के साथ हुई जिसके बाद प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष डॉ गणपत सिंह चौहान, प्रदीप मालवीय, सह सचिव रवि सेन व अन्य पदाधिकारियों द्वारा अखिलेशप्रताप सिंह एवं डॉ प्रतिमा सिंह का स्मृति चिन्ह और मोतियों की माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके के द्वारा किया गया। सभी को राजनीति का ज्ञान होना आवश्यक कार्यक्रम के दौरान कुंजीलाल दुबे महाविद्यालय भोपाल की संचालक एवं संसदीय कार्य मंत्रालय की प्रतिमा सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज मे मीडिया का अपना एक दायित्व है जिसके कारण इसे चौथा स्तंभ कहा जाता है। आपने बताया कि कॉलेज मे तो राजनीतिक शास्त्र पढ़ने वाले विद्यार्थियो को राजनीति के बारे मे काफी जानकारी रहती है लेकिन सभी को यह जानकारी होना चाहिए कि देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कौन है। चुनाव प्रतिक्रिया क्या होती है। मुख्यमंत्री बदलने के बाद आगे और कौन-कौन बदले जा सकते हैं। यह सारी जानकारी आज की जनरेशन को सिर्फ और सिर्फ मीडिया के माध्यम से ही मिलती है। स्थिति यह है कि जब तक मीडिया किसी को इस बारे मे जानकारी उपलब्ध नही करवाता तब तक किसी को यह जानकारी नही होती है।

Related Articles

Back to top button