मध्य प्रदेश
किसान आंदोलन: मेधा पाटकर को आगरा में रोका गया, प्रदर्शन, ग्वालियर हाइवे पर जाम

धरने को संबोधित करते हुए मेधा पाटकर ने कहा कि देश के हालत ये है यूपी और राजस्थान की सरकारें एक दूसरे से बात नहीं कर सकतीं. केंद्र सरकार ने किसानों के हित के 44 कानून रद्द किए. ये किसानों, राज्यों, संगठनों से पूछ नहीं रहे हैं, अपनी मनमानी कर रहे हैं. यही चलता रहा तो न किसान बचेगा, न मजदूर बचेगा, न देश बचेगा. देश बचाओ, संविधान बचाओ.