उज्जैनउज्जैन धार्मिकउज्जैन प्रशासनिकउज्जैन राजनीतिउज्जैन सामाजिकज़रा हटकेटेक न्यूज़देशमध्य प्रदेशविदेश

उज्जैन मे होगा शब्दों की अस्मिता का अनुष्ठान

1 जुलाई को धूमधाम से आयोजित होगा "मालवा पत्रकारिता उत्सव"

उज्जैन। बदलती परिस्थितियों में पत्रकारिता विषय पर उज्जैन प्रेस क्लब का “मंथन” आगामी 1 जुलाई 2023 शनिवार को “मालवा पत्रकारिता उत्सव 2023” आयोजित होने जा रहा है, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार शब्दों की अस्मिता पर न सिर्फ मंथन करेंगे बल्कि दो सत्रों में आयोजित होने वाले आयोजन के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर इस मालवा पत्रकारिता उत्सव की गरिमा को बढ़ाएंगे। आयोजन की संपूर्ण जानकारी देते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा ने बताया कि आगामी 1 जुलाई 2023 शनिवार को “प्रो. रामसखा गौतम सभागार, सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र उज्जैन पर दो सत्रो मे मालवा पत्रकारिता उत्सव 2023  आयोजित किया जा रहा है। आपने बताया कि प्रातः कालीन सत्र की शुरुआत प्रातः 10:30 बजे से होगी जिसमें नईदिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार पंकज शर्मा, इंदौर से वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग, इंदौर  और भोपाल से प्रदेश टुडे मीडिया के चेयरमैन ह्रदयेश दीक्षित माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और इस बात पर अपने विचार व्यक्त करेंगे कि वर्तमान समय मे बदलती परिस्थितियों के बीच आकर पत्रकारिता किस तरह से की जा रही है। वर्तमान में हमें और क्या सुधार लाने की आवश्यकता है और इस समय पत्रकारों को आखिर किन विपत्तियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रथम सत्र सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक जारी रहेगा। जिसके बाद द्वितीय सत्र शाम 5:00 बजे से 7:30 बजे तक होगा जिसमें नईदिल्ली से पत्रकार अशोक वानखेडे, वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी, ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश पाठक और स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल विशेष रूप से उपस्थित होकर मालवा पत्रकारिता उत्सव का मान बढ़ाएंगे।

Related Articles

Back to top button